चांदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम फीना में डेढ़ सौ वर्ष के बाद दशहरे का त्यौहार मनाया गया

0

शिवाला कलां से सुभाष सिंह की रिपोर्ट

क्षेत्रीय इतिहास संकलन अभियान जनपद बिजनौर के संस्थापक एवं संचालक इo हेमन्त कुमार के द्वारा जुटाई गयी जानकारी के अनुसार लगभग 150 वर्ष पूर्व जिला बिजनौर के राजपूत बाहुल्य ग्राम फीना के एक गणमान्य व्यक्ति के घर घटित एक दुःखद घटना के कारण स्वरूप विजय दशमी का पर्व नही मनाया गया था। तभी से यहाँ पर यह पावन पर्व मनाने की परंपरा छूट गयी थी । इस वर्ष गांव की कुछ सामाजिक संस्थाओं/कार्यकर्ताओं की साहसिक पहल पर पूर्ण विधिविधान एवं हर्षोल्लास के साथ सामूहिक रूप से विजय दशमी का पावन पर्व मनाने की परम्परा पुनः प्रारम्भ की गयी। इस ऐतिहासिक आयोजन में इo हरीश कुमार चौहान, श्री डलहौजी सिंह, श्री समर सिंह, श्री मनोज राजपूत, हरीश राजपूत, श्रीमती कमलेश चौहान, श्रीमती तेजेश्वरी सिंह, श्रीमती शशिबाला, श्रीमती मीना कुमारी, श्री हीरेन्द्र कुमार, श्री ऋषिराज सिंह एवं श्री बबलू आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई । ग्रामवासियों ने इस पहल का ह्रदय से स्वागत किया अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अथवा गांव से बाहर रह रहे फीना मूल के 11 परिवारों ने भी व्यक्तिगत रूप से अपने घरों में शस्त्र पूजन कर यह पर्व मनाया। साथ ही गांव के होनहारों द्वारा रामलीला मंचन कर रावण दहन किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply