विनोद शर्मा की रिपोर्ट
चांदपुर तहसील अंतर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह तथा हिंदू इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य जिला मंत्री रविंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक दिसंबर को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए क्रमशः एम एम इंटर कॉलेज चांदपुर शकुंतला कन्या इंटर कॉलेज चांदपुर जेपी पब्लिक इंटर कॉलेज चांदपुर विवेकानंद इंटर कॉलेज दरवाड़ा जनता इंटर कॉलेज दरवाड़ा का भ्रमण कर संगठन के अधिकृत प्रत्याशी सुभाष चंद शर्मा को प्रथम वरीयता का मत देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। चुनावी दौरे में उनके साथ जिला उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सियाराम, जिलेदार सिंह, विजयपाल सिंह, अमित सिंघल और अवनीश भटनागर आदि शिक्षक मौजूद रहे।