कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट
कोटद्वार –पर्वतीय क्षेत्रों के लोगो को अब घर बैठे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। जय दुर्गा कल्याण संस्थान ओर खंडूरी फॉउंडेशन की ओर से इस के लिए टेलीमेडिसिन सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके तहत जनपद में जल्द ही दो सेंटर स्थापित किये जायेंगे। कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने कोटद्वार प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन सेवा के तहत एक बार मे 20 से अधिक लोग बंगलोर के विशेषज्ञ चिकित्सको से जुड़कर चिकित्सा परामर्श दे सकेंगे।
स्वास्थ्य मन्त्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने फॉउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह लड़खड़ा गयी थी। ऐसे में टेलीमेडिसिन सेवा पर्वतीय क्षेत्रों के लोगो के लिए संजीविनी का कार्य करेगी।