स्योहारा में किसान नेता गजेंद्र सिंह टिकैत कें नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 14 जुलाई को ट्रैक्टर के साथ दिल्ली चलने का आह्वान किया

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा :- सोमवार को कई गांवों में किसान नेता गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 24 जुलाई को ट्रैक्टर यात्रा दिल्ली चलने को लेकर गांव गांव जाकर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली आंदोलन में भाग लेने की अपील की। 26 जुलाई को बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 8 महीने हो जाएंगे लेकिन सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं गांव गांव नुक्कड़ सभाएं कर गजेंद्र सिंह टिकैत ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है। इसलिए कृषि कानून लेकर आए हैं। जो पूंजीपतियों के फायदे के हैं ! सरकार किसान की रोटी को भी पूंजीपतियों की तिजोरी में बंद कराना चाहती है! जिसके खिलाफ पूरे देश का किसान आंदोलित है भारत कृषि प्रधान देश होते हुए भी किसानों को इतना बड़ा आंदोलन करना पड़ा यह शर्म की बात है ! किसानों के साथ हो रही जाजती को देखकर देश का किसान आक्रोश में है। किसानों से झूठे वायदा कर सत्ता में आने वाली सरकार झूठी निकली। सरकार ने किसानों से किया वायदा कोई भी पूरा नहीं किया न ही किसान की आमदनी बढ़ी खर्चे दुगने से ऊपर पहुंचा दिए महंगाई से आम नागरिक परेशान है। गल्ला खेड़ी राम खेड़ा पैतिया किवाड़ मेवा नवादा मकसूदपुर सतवाई आदि गांवों का दौरा कर ट्रैक्टर लेकर दिल्ली चलने की अपील किसानों से की है। इस अवसर पर गजराम सिंह, सत्यवीर सिंह, शफीक अहमद, महेश यादव, अवनीश कुमार, रोहित चोहान आदी उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply