विनोद शर्मा की रिपोर्ट
झालू :- वर्षों से नगर पंचायत झालू की उपेक्षा झेल रहे नगर की मुख्य सड़क पर भरे पानी में आज सुबह नगर पंचायत एवं विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट फैल गया । सुबह अपनी पत्नी के साथ जानवरों को लेकर अपने घेर की तरफ जाते हुए किसान यूनियन के पूर्व नगर अध्यक्ष चौधरी जयपाल सिंह की गाय को करंट लग गया जिससे मौके पर ही गाय की मौत हो गई तथा किसान दंपत्ति करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। आनन-फानन में बिजली घर फोन कर लाइन कटवाई गई। परंतु तब तक गाय की मृत्यु हो चुकी थी आक्रोशित किसानो ने मौके पर पहुंच कर नगर पंचायत कि घोर लापरवाही के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। किसान यूनियन के पूर्व नगर अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जब नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद अहमद को हिंदुओं की आस्था से जुड़ी गौ माता की आकस्मिक मृत्यु की सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं अगर एक गाय मर गई हैं तो हम तुम्हें गौशाला से दूसरी गाय दिलवा देंगे। मौके पर बुलाए गए नगर पंचायत के प्रभारी अधिकारी जे ई सुनील कुमार द्वारा गाय को दफनाने आदि क्रिया कर्म करने तथा जल्दी ही जलभराव की समस्या के समाधान के आश्वासन के पश्चात ही किसान हटे ।