विनोद शर्मा की रिपोर्ट
हल्दौर:-भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बालकिशन पुर चौक पर भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का फूलमालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया .गुरुवार की दोपहर पश्चिमी यूपी के त्रिदिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अपने काफिले के साथ बाल किशनपुर चोक पहुचे।भजयुमो के नगर अध्यक्ष दीपक कुमार चानू ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रदेश अध्यक्ष को तलवार व अंगवस्त्र भेंट किये।प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए कार्य करने का आव्हान किया।कार्यकर्ताओ द्वारा काफिले के साथ चल रहे कार्यकर्ताओ को भोजन के पैकेट भी वितरित किये गए।इस अवसर पर अंकुर चौधरी,मीका सिंह,प्रदीप मस्ता,रॉबिन चौधरी,मोहित वर्मा,परविंदर चौहान,शक्ति चौधरी,विकास राजपूत, अमित,राजेश, सैनी,मौहन राजपूत व धीरेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।