स्योहारा में रोडवेज बस ने ई रिक्शा में टक्कर मारकर ई-रिक्शा को किया क्षतिग्रस्त

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा:- बीती देर रात एक गरीब की रोजी का सहारा उस समय छीन गया जब उसकी खड़ी मेट्रो में एक रोडवेज़ ने जोरदार टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पवन नामक एक गरीब रिक्शा चालक रोज़ी रोटी की तलाश में सड़क पर निकला तो मुरादाबाद मार्ग बन्धन बैंकट हाल के सामने पवन की खड़ी मेट्रो में एक बेकाबू रोडवेज़ चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी मेट्रो को टक्कर मार कर पूर्ण रूप से श्रतिग्रस्त कर दिया।
टक्कर मारकर बस चालक बस लेकर फरार हो गया। जबकि गरीब पवन घण्टो अपनी रोज़ी के सामने बैठकर किस्मत को रोता रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply