स्योहारा में सर्राफा व्यापारियों ने थाना अध्यक्ष नरेंद्र गौड़ संग वार्ता कर समस्याओं के समाधान की लगाई गुहार

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा :-आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सर्राफा व्यापारियों के संग थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने बैठक कर सुरक्षा का आश्वासन दिया। मंगलवार को थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने सर्राफा ज्वेलर्स क्षेत्र के सभी व्यापारियों को लेकर थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया। मौके पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने क्षेत्र के सभी सर्राफा व्यापारियों को कहां कि आप सभी व्यापारी रात के विषय में अपनी दुकानों के सामने एक लाइट अवश्य जलाकर रखें और सभी व्यापारी सीसीटीवी कैमरे अपने ऑन रखें। व्यापारियों के इस सहयोग से हम चोरी और अपराध करने वाले व्यक्तियों को आसानी से पकड़ सकते हैं व्यापारियों को पुख़्ता सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि यदि आप सोना चांदी नगदी रुपया लेकर कहीं जा रहे हैं या बैंक में नकदी जमा करने जा रहे हैं। तो उसकी जानकारी आप पुलिस प्रशासन को दें पुलिस प्रशासन द्वारा आपके पैसे आपकी माल की सुरक्षा की जाएगी। और आपको सुरक्षित आप के स्थान पर पहुंचाना ही मेरा दायित्व है। इसमें सभी व्यापारी मेरा सहयोग करें। वही इस संबंध में ज्वेलर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ से सर्राफा व्यापारियों की समस्या बताई कि सर्राफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस की बहुत आवश्यकता है। इसको बनवाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारी नेता अरुण वर्मा ने थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ की सराहना करते हुए कहा कि सर्राफा व्यापारियों संग बैठक कर थानाध्यक्ष ने सभी समस्याओं का आश्वासन दिया है। और सोना चांदी नगदी यदि किसी व्यापारी को क्षेत्र में या क्षेत्र से बाहर भी कहीं जाना है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि आप की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। थानाध्यक्ष के इस फैसले का सभी व्यापारियों ने स्वागत किया और थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ के सहयोग की सराहना की। इस मौके पर व्यापारी नेता अरुण वर्मा जिला महामंत्री वैभव रस्तोगी शोभित वर्मा गोपाल वर्मा आलोक वर्मा हरिओम वर्मा सुनील वर्मा अमित वर्मा रवि वर्मा सोनू वर्मा आदि बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसाई मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply