बलरामपुर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

बलरामपुर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा व क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 6 सितंबर 2021 को थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र तलाक वांछित रवाना होकर क्षेत्र में
भ्रमण पर थी। बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास बलरामपुर उत्तर की तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिल चालक जो पुलिस वालों को देखकर मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने लगे तो हम राही कर्मचारी गणों द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया। दोनों मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो नहीं दिखा सके मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो नंबर प्लेट भी नहीं थी। पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया अपना नाम जोगेंद्र ग्राम निवासी कटिया थाना कोतवाली नगर बलरामपुर बताया पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मिट्ठू लाल पुत्र जग प्रसाद नगर कोतवाली बलरामपुर तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम तोताराम उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र रामसमुझ निवासी कटिया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर बताया तथा कड़ाई से पूछताछ में बताएं दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है। अपनी गलती की माफी मांगते हुए कहाँ कि मोटरसाइकिल हम लोगों ने बहादुरपुर बैंक के पास से कुछ दिन पहले चोरी की थी हम लोग मोटरसाइकिल चोरी करके ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं। तथा यह भी बताया तोताराम और प्रदीप कुमार करीब 1 माह पहले अपने गांव से योगेंद्र उर्फ सत्या के साथ मिलकर संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर से चोरी किया था। तथा बताया कि 3 और मोटरसाइकिल चुरा कर कांडभारी गांव के पास झाड़ी में रखे हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर गाड़ियों को बरामद कर लिया गया तथा तोताराम और प्रदीप कुमार पुत्र रामसमुझ निवासी कटिया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। तथा मोटरसाइकिल के हैंडल से 600 ग्राम चरस भी बरामद हुआ तोताराम और प्रदीप ने बताया कि नशे के तौर पर प्रयोग करता हूं। तथा बेचता भी हूं। सभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply