देवता डिग्री कॉलेज मोरना में एनसीसी कैंप का हुआ ओपनिंग एड्रेस

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्डा के दिशा निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग के नेतृत्व में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-96 का देवता डिग्री कॉलेज मोरना में ओपनिंग एड्रेस हुआ जिसमें कैंप कमांडेंट कर्नल विशाल चड्ढा ने सभी कैडेट्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया सेना में किस प्रकार भर्ती हो सकते हैं अपना भविष्य बना सकते हैं उसकी विस्तार से जानकारी कैडेट्स को दी l कैंप के दौरान कोविड-19 के बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी कैडेट्स का तापमान चेक किया गया। इसके अतिरिक्त कैंप से पहले कैंप एरिया को सैनिटाइज कराया गया। यह कैंप 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलना है जिसमें ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप के पहले दिन में कैंप एडजुटेंट लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा के द्वारा नेतृत्व लक्षण सूचक विषय पर, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के द्वारा यूद्ध के हीरो एवं पीवीसी विषय पर व्याख्यान दिया गया। सूबेदार अजीत सिंह, हवलदार मित्रन राय, हवलदार संदीप सिंह के द्वारा कैडेट्स को इंडिकेशन ऑफ़ लैंडमार्क समझाया गया। जबकि नायब सूबेदार सैयन सिंह, बीएचएम मनोज सिंह हवलदार हेमंत कुमार ने कैडेट्स को पॉइंट 22 और7.62 एम एम सेल्फ लोडिंग राइफल के पुर्जो एवं कार्यशैली से अवगत कराया। कैंप के दौरान फिजिकल एक्टिविटीज पर भी ध्यान दिया जा रहा है जिससे कैडेट्स का शारीरिक विकास भी हो। इस कैंप में एमपी इंटर कॉलेज आर एस पी इंटर कॉलेज, आर एस एम इंटर कॉलेज, लक्ष्य डिग्री कॉलेज, गुरु नानक डिग्री कॉलेज, डिग्री कॉलेज स्योहारा डिग्री कॉलेज , आदि विद्यालयों के कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कैंप में डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग कैंप एडजुटेंट लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा जबकि लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा क्वार्टर मास्टर हैं। सूबेदार मेजर गोविंद सिंह कैंप में विशेष सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर कर्नल विशाल चड्ढा, लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह, सूबेदार अजीत सिंह, नायब सूबेदार सैयन सिंह, नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह, बीएचएम मनोज सिंह, सीएचएम गुमान सिंह, हवलदार संदीप सिंह, हवलदार कुंदन सिंह, हवलदार विक्रम सिंह, हवलदार देवेंद्र सिंह, हवलदार मित्रन राय, हवलदार हेमंत कुमार, सुभाष चंद्र, सतीश कुमार, राजीव कुमार शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply