चांदपुर निवासी एक महिला को उसके पति ने महाराष्ट्र में लोनावाला पहाड़ी पर धक्का देकर जान से मारने का किया प्रयास

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

पत्नी की इज्जत से एक वर्ष तक खिलवाड़ करने के बाद पति ने पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की। पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अजय बंसल पुत्र स्वर्गीय जय गोपाल बंसल मोहल्ला साहू वान चांदपुर निवासी है। उसने अपनी पुत्री पूर्वी की शादी 11 दिसंबर 2020 को बरेली निवासी राघव पुत्र सुबोध अग्रवाल से की थी। उसने अपनी पुत्री की शादी में करीब 40लाख रूपये खर्च किए थे। परंतु फिर भी उसकी पुत्री के ससुराल पक्ष दानदहेज से संतुष्ट नहीं थे। उसकी पुत्री से 50लाख रूपये और लाने की मांग कर उसके साथ मारपीट करते रहते थे। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसका पति उसके साथ एक वर्ष तक उसकी इज्जत से खिलवाड़ करते हुए और दहेज की मांग पूरी ना होने पर महाराष्ट्र में लोनावाला पहाड़ी पर पूर्वी को ले जाकर धक्का देकर उसे जान से मारने की कोशिश की। जैसे तैसे पूर्वी ने अपनी जान बचाई और परिजनों को सूचना दी। और बताया कि वह अपने पति को मिर्गी के दौरे पड़ने के कारण भी बुरी तरह डरी और सहमी हुई है। सूचना मिलने पर उसने अपने पुत्र शुभम को बरेली भेजा जहां उसके साथ भी ससुराल पक्ष ने अभद्र व्यवहार किया। शुभम सब कुछ बर्दाश्त करने के बाद अपनी बहन को चांदपुर लेकर आ गया। पीड़ित पिता ने पुत्री के ससुराल पक्ष के राघव पति, सुबोध अग्रवाल ससुर, सुनीता सास, गरिमा व मंजरी नन्द निवासी मणिनाथ रोड बरेली के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ 498a, 323, 504, 3-4 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply