चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा चांदपुर प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी की एक नुक्कड़ सभा नगर चांदपुर के मोहल्ला पतियापाडा वार्ड नंबर 10 में हुई। जिसमें सलीम एडवोकेट, जुल्फिकार अंसारी, आरिफ भाई, नजाकत भाई, अशफाक भाई, सभासद मा. निजामुद्दीन पूर्व सभासद वहीद, रईस भाई, शमशीद भाई, अजमल भाई, इमरान भाई, मजहर भाई, खालिद भाई, फरीद भाई, सत्तार भाई, जावेद भाई, आमिर भाई, शब्बन भाई, वसीम भाई सैकड़ों की तादाद में मोहल्ले वासियों ने बसपा प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी के गले में फूल माला डालकर उनका स्वागत किया। मौके पर सभी ने एक साथ मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में शकील हाशमी को अपना कीमती वोट देकर जिताने की अपील की। बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।