नहटौर नगर पालिका 15 वे वित्त आयोग के टेंडरों में अनावश्यक शर्त लगाकर ठेकेदारों को प्रतिभाग से रोकने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है

0

सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नगर पालिका परिषद नहटौर में 15 वें वित्त आयोग के टेंडरों में अनावश्यक शर्त लगाकर ठेकेदारों को प्रतिभाग से रोकने की शिकायत ठेकेदार कलीम हुसैन ने जिलाधिकारी से की है। ठेकेदार कलीम हुसैन का कहना है कि नगरपालिका नहटौर द्वारा टैंडर में अनावश्यक शर्त लगाई गई है कि नलकूप का कार्य करने के लिए 5 नलकूपों का अनुभव होना या 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। जबकि यह बिल्कुल गलत है नलकूप का अनुभव होना तो किसी हद तक ठीक है लेकिन पांच का होना यह गलत है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ठेकेदार ने 4 नलकूप बनाए 3 बनाए 2 बनाए गए वह हमेशा इस शर्त की वजह से टेन्डरों में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा। इसी तरह से जो चाहता ठेकेदार है वह आज 5 नलकूपों की शर्त रख रहा है। बाद में छह की और उसके बाद 10 की शर्त रखवाएगा। कल को वह इस शर्त को 5 साल का अनुभव या 10 वर्ष का अनुभव भी रखा सकते हैं जो अन्य कोई ठेकेदार पूरी नहीं कर सकते है। उत्तर प्रदेश में जब से ई ट्रेनिंग हुई है काफी सुधार हुआ है लेकिन कुछ अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष की सांठगांठ से ही शर्त लगा देते हैं जिससे उनका चहेता ठेकेदारी पूरी कर सकता है। और कोई पूरी नहीं कर सकता है। ऐसी दशा में ट्रेनिंग का महत्व खत्म हो जाता है। ठेकेदार कलीम हुसैन ने जिलाधिकारी महोदय से शिकायत कर ऐसी शर्तों को रोके जाने की गुहार लगाई है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply