स्योहारा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्योहारा थाना प्रभारी आशीष तोमर ने क्षेत्र के कई गांव में फ्लैग मार्च कर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चेताया

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा क्षैत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्योहारा थाना प्रभारी आशीष तोमर ने क्षेत्र के कई गांव में फ्लैग मार्च कर अपराधिक प्रवृत्ति के अपराधियों को चिन्हित कर दबिश दी। तथा मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। समाचार के अनुसार थाना प्रभारी आशीष तोमर ने पीएसी बल को साथ लेकर थाना क्षेत्र के कस्बा सहसपुर, ग्राम मेवा नवादा, मेवा जट्ट, किवाड़ मैं एरियोडोमिनेशन किया तथा जैल से छूटे हुए अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर एवं अपराधी प्रवृत्ति के बदमाशों को चिन्हित कर उनके घरों पर दबिश दी। थाना प्रभारी आशीष तोमर ने बताया कि चुनाव के दौरान समस्त पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब का जमकर प्रयोग करते हैं यह किसी कीमत पर भी नहीं होने दिया जाएगा। तथा चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिंसा की आशंका के मद्देनजर प्रत्याशियों के समर्थकों के पास अवैध हथियार रखने का भी आरोप लगते रहे हैं। थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के समस्त शस्त्र लाइसेंस धारियों को निर्देश दिया है कि वह शीघ्र अपने शस्त्र थाने में जमा करा दें। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का भी वादा किया है। इस मौके पर सहसपुर चौकी प्रभारी गंगाराम गंगवार, कस्बा प्रभारी अशोक कुमार, उपनिरीक्षक वसीम अकरम, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हैड कॉ पुरुषोत्तम, हैड कॉ शाहनवाज़ खांन, हैड कॉ दादा सोमपाल , कॉ उमेश कुमार, कॉ नितिन चौधरी, कॉ कपिल कुमार, कॉ सुनील कुमार,कॉ विक्रान्त, कॉ राजन ठाकुर आदि समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply