चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
जनपद बिजनौर अंतर्गत नगीना चेयर पर्सन पति शेख खलीलुर रहमान का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन।
दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में ली उन्होंने अंतिम सांस। खलीलुर रहमान की मौत से सियासी गलियारों में मचा कोहराम।
बिजनौर नगीना नगर पालिका के चेयरपर्सन पति थे खलीलुर रहमान। खलीलुर रहमान स्वयं भी नगीना नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके थे। मौत की खबर सुनकर नगर व उनके परिजनों में छा गया शोक उनके निवास स्थान पर उनके हितेषीयों का लगा ताता।