विकासखंड बुढ़नपुर के गांव अकबरपुर आशा और हरौली में सार्वजनिक शौचालयों में लटके पड़े हैं ताले। ग्रामीण खुले में शौच जाने को है मजबूर

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा क्षेत्र में करोड़ों रुपया सरकार ने खर्च करके सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया था। ताकि किसी को भी खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़े। इन सार्वजनिक शौचालयों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने स्वयं सहायता समूह को सौंपी थी। सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सार्वजनिक शौचालय की देखभाल के लिए रखा गया और जिन महिलाओं को इस काम के लिए चुना गया उनको 6 हज़ार रुपये मानदेय के रूप में प्रतिमाह सरकार द्वारा दिए जाते हैं। लेकिन इसे लापरवाही कहें या उदासीनता विकासखंड बुढ़नपुर के गांव अकबरपुर आशा और हरोली में सार्वजनिक शौचालय में ताले लटके पड़े हैं। शौचालय बंद रहने के कारण ग्रामीण गांव के बाहर जंगल में शौच करने के लिए मजबूर हैं। हालांकि सार्वजनिक शौचालय की केयर टेकर महिला की पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले में जब विकास खंड अधिकारी बुढ़नपुर ऋषिपाल सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इस संबंध में ग्राम सचिव विवेक कुमार ने बताया कि इस मामले में पहले भी शिकायत आ चुकी है। मैं इस मामले को फिर से दिखवाता हूं। ग्राम सचिव ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply