लाला प्यारेलाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेई की जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाई गई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

लाला प्यारेलाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की 160वीं तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 97वीं जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाई गई। जयंती प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा एवं व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार त्यागी तथा पूनम शर्मा ने संयुक्त रूप से दोनों महापुरुषों एवं मां शारदा के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोम्या अरोड़ा, मनी सिंह, कुमारी दिशा, वैष्णवी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर जयंती प्रभारी ने बताया कि मालवीय जी का जन्म 25 दिसंबर 1861 तथा अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। मालवीय जी ने वाराणसी में काशी काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। विकास कुमार त्यागी ने अटल जी की प्रसिद्ध कविता मैं हार मानूंगा नहीं, राग ठानूंगा नहीं। का वाचन करते हुए अटल जी को राजनीति का प्रकांड पंडित बताया। बहन सोम्या अरोड़ा ने भी अटल जी के विषय में अपने विचार रखे। रामबहादुर शर्मा, गेंदा सिंह, सुभाष कुमार, रीता शर्मा, छोटे सिंह सहित सभी आचार्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रामबहादुर शर्मा ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply