बिजनौर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आगामी विधानसभा को शांति सुरक्षित एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल तथा निर्वाचन कर्मियों के ट्रेनिंग स्थल का निरीक्षण किया गया

0

सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शांति सुव्यवस्थित एंव स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल तथा निर्वाचन कर्मियो के ट्रेनिंग स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होने सेन्ट्रल वेयरहाऊस का निरीक्षण करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुपालन मे सेन्ट्रल वेयरहाऊस बिजनौर के स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि उपलब्ध हो जिससे आगामी विधान सामान्य निर्वाचन- 2022 को शांति सुव्यवस्थित एंव स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराया जा सके। इसलिए पूर्व मे ही सभी आवश्यक तैयारियो का निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये एंव सभी तैयारियां मानक के अनुसार अद्यतन हो सके।
इसके उपरान्त उन्होने निर्वाचन कार्मिको के प्रशिक्षण स्थल विवेक डिग्री कॉलेज बिजनौर का भी निरीक्षण किया। तथा उन्होने निर्वाचन कर्मिको को प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा सभी आवश्यक सुविधाए प्रशिक्षण कर्मियो को सुनिश्चित हो सके। इसके लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सुनिल सागर, तहसीलदार प्रीति सिंह अर्थ एंव साख्यिकी अधिकारी डॅा0 हरेन्द्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नंदकिशोर, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply