चांदपुर पुलिस ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी का किया खुलासा, मोबाइल शॉप में हुई चोरी में शामिल निकला पड़ोसी दुकानदार

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्थानीय पुलिस ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चांदपुर में हल्दौर चौराहा स्थित ए टू जेड मोबाइल शॉप में 24 और 25 दिसम्बर की रात में मोबाइल शॉप से नगदी तथा मोबाइल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। स्थानीय कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य सबूतों के आधार पर कराल रोड से बाइक पर आते हुए दो युवकों को पुलिस ने पूछताछ हेतु रोक लिया जिस पर पुलिस द्वारा दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों युवकों ने ए टू जेड मोबाइल शॉप में चोरी होना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में ग्राम हातमपुर शेख निवासी मोहम्मद जुनेद 24 वर्ष पुत्र जाकिर हुसैन तथा ग्राम हल्ला नगला निवासी आदर्श 19 वर्ष पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने ही अपने पड़ोस की दुकान ए टू जेड मोबाइल शॉप में चोरी को अंजाम दिया है। वह इस माल को कही बेचने जा रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनकी अंटी से एक एक तमंचा 315 बोर तथा एक एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। तथा जुनेद की जेब से 5हजार रूपये तथा आदर्श की जेब से 42सौ रूपये नगद बरामद हुए तथा एक कटटे में 25 मोबाइल, 130 मोबाइल कवर, 28 मोबाइल लीड आदि सामान भी बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों का धारा 3/25, 457, 380, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। मोबाइल विक्रेता संघ ने कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार द्वारा चोरी के अगले दिन ही मामले का खुलासा कर दिए जाने की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply