बिजनौर जिला जेल में ओमिक्रोन वायरस को लेकर जेल में बंदियों से मिलाई बंद मिलाई कम करने वालों की उमड़ी भीड़

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

जनपद बिजनौर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर जेल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। देश मे कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से ख़त्म भी नही हुई, कि कोरोना के नये वैरियंट की दुनिया के कई देशों में दस्तक के बाद भारत मे भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में है। ओमिक्रोन की एंट्री न हो, इसके लिए अभी से पूरी तैयारियां व बचाव शुरू कर दिये गए है, इसी क्रम में जनपद बिजनौर में भी कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रोन को लेकर जिला जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसको लेकर जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप ने उच्चधिकारियों के आदेश पर जेल बंदियों से मुलाकात को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। हालांकि बिजनौर जेल में अभी तक ओमिक्रोन का कोई केस नही मिला है। लेकिन एहतियात के तौर पर जेल में बंदियों से मुलाकात को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है। जिला जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप ने जनपद वासियों से कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है उन्होंने कहा कि कोरोना और उसके आ रहे नए-नए वैरीएंटओ से सतर्कता सावधानी ही बचाव का तरीका है उन्होंने लोगों से मास्क लगाने व 2 गज की दूरी रखने की अपील भी की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply