किरतपुर नगीना रोड पर गैस एजेंसी के निकट विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करने को लेकर पथराव फायरिंग हुआ

0

किरतपुर। नगीना रोड पर गैस एजेंसी के निकट विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करने आए लोगों को वहां खेत पर काम कर रहे लोगों ने निर्माण कार्य न करने के कहने पर आपस में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा की नोबत पथराव व फायरिंग पर आ गई जिससे आसपास में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ कर भगाया एवं कुछ को पकड़कर थाने ले आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन मालिक मोने चौधरी निवासी गाजीपुर ने बताया कि 700 गज जमीनका हमारे पास बैनामा है ।जो हमने सुमित जैन पुत्र स्वर्गीय शांति जैन से खरीदा था । वह अपनी जगह पर निर्माण कार्य करा रहा था। दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजाराम ने बताया कि इस भूमि पर मुकदमा हाईकोर्ट में लंबित है जब यह लोग भूमि पर निर्माण कार्य करने आए तो उन्हें रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने तमंचे से फायरिंग की अपने बचाव के लिए हमने भी पथराव शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव व फायरिंग कर रहे लोगों को खदेड़ा तथा राजाराम तोमर के पक्ष के 3 लोगों को थाने ले आई। एकतरफा कार्रवाई होते देख राजाराम तोमर के परिवार की औरतें थाने आकर धरने पर बैठ गईं। कुछ समय पश्चात ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी थाने पहुंच गए ।राजाराम तोमर ने बताया कि विवादित भूमि पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है राजाराम तोमर ने मोने चौधरी सहित छह लोगों के नाम मुकदमा दर्ज करा दिया ।अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply