बिजनौर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

जनपद बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। और यह प्रयास किया जा रहा है कि पूरे जनपद में एक ऐसा माहौल हो कि मतदाता अपने आप को स्वतंत्र व सुरक्षित महसूस करें। और चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। और पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया गया है। चुनाव में किसी तरह की कोई चूक न हो उसी को लेकर गुंडा एक्ट जिला बदर 151 जैसी कई अन्य कार्रवाई की गई है। और कोई भी प्रत्याशी जलूस या रेलिया नहीं करेगा और गाड़ी पर बड़ा झंडा नहीं लगाएगा चुनाव आयोग का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। और पोलिंग बूथ पर जो लोग रहेंगे उनको कोरोनावायरस के टीके लगवाने आवश्यक जरूरी हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply