नूरपुर रोड स्थित शकुंतला महाविद्यालय में चल रहे स्काउट एंड गाइड शिविर कैंप का हुआ समापन, छात्रों को दिए गए प्रतीक चिन्ह

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

शकुंतला महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर कैंप में शिविर का समापन समारोह हुआ। इसी क्रम में सबसे पहले भगवंत ग्रुप की चेयर पर्सन डॉ आशा सिंह ने ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और बिजनौर से आए स्काउट एंड गाइड ट्रेनर पवन कुमार तथा आशीष कुमार ने विद्यार्थियों को टेंट बनाना, ब्रिज बनाना, साज-सज्जा का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के पश्चात विद्यार्थियों को सात टोली में बाटा गया। जिनमें छः टोलियों में छात्राएं जिनके कैप्टन आयुषी, फैजा, अंजुम, धारवी धीमान, रितिका और शीतल रही। जिन्होंने अपनी-अपनी टोलियों को लेकर छः अलग-अलग सुंदर टेंट बनाए। तथा साथ ही साथ टैण्ट के अंदर ही भोजन खान पान सामग्री बनाई। उधर छात्रों के टोली कैप्टन बीटीसी के छात्र विशेष कुमार ने अपनी टोली को लेकर शानदार ब्रिज बनाया। तथा नाश्ता तैयार किया। इसके बाद निरीक्षक टीम ने टैण्ट और ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में मुख्य अतिथि डॉ आशा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच डी पाठक तथा महाविद्यालय के शिक्षक गण डॉ शिवानी शर्मा, डॉ मनोज कुमार, दीपक सरोहा तथा, नीरज शर्मा ने सभी छः टैण्टो एवं ब्रिज तथा भोजन नाश्ते का निरीक्षण किया। जिसमें टोली नंबर 3 की कैप्टन फैजा अंजुम ने प्रथम टोली नंबर 4 के कैप्टन धारवी धीमान ने द्वितीय टोली नंबर प्रथम के कैप्टन विशेष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ आशा सिंह ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कैप्टन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तथा साथ ही साथ टोलियो के सभी मेंबर को प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे जिससे छात्र छात्राओं में मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अति शीघ्र एनसीसी तथा एनएसएस कार्यक्रम आएगा । और छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में मुख्य अतिथि डॉ आशा सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम महाविद्यालय में होते हैं तो छात्र-छात्रओं में अनुशासन, संगठन में काम करने की कला विकसित होती है। तथा भविष्य में बनने वाले शिक्षकों के लिए ऐसे कार्यक्रम उनके जीवन में सफलता के द्वार खोल देते हैं और कहां के सभी छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छा और सराहनीय कार्य किया है। इसी के साथ मुख्य अतिथि ने सभी को अपना आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के शिक्षक कु0 पारुल राव, श्रीमती हर्षी अग्रवाल, श्रीमती निगम लांबा, श्रीमती उमा चौहान, श्रीमती दीपांशु राणा, अमित कुमार, केशव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक सरोहा ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply