जिला क्षत्रिय राजपूत सभा द्वारा नूरपुर के डबाकरा हाल में जरूरतमंदों को कंबल वितरण और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया

0

जिला क्षत्रिय राजपूत सभा द्वारा नूरपुर के डबाकरा हाल में जरूरतमंदों को कंबल वितरण और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिला क्षत्रिय राजपूत सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि नूरपुर के डबाकरा हाल में जरूरतमंदों को कंबल वितरण और प्रतिभावान छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती आकांक्षा चौहान ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करना यह एक अच्छा कार्य है। उन्होंने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कार बनाने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने अपने समाज की एकता पर बल दिया उन्होंने कहा कि समाज में बहुत सी कुरीतियां हैं जिन्हें दूर करना होगा। हमें अपने समाज को समृद्धिशाली बनाना है। ठाकुर नरेंद्र चौहान ने समाज की समस्याओं का निराकरण करना अपनी प्राथमिकता बताई। संगठन में ही शक्ति है। बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इंजीनियर कविश राणा ने समाज की एकता व समाज की समस्याओं पर बल दिया। इंजीनियर ठाकुर जगदीश सिंह चौहान ने कहा कि समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को उनका कॉलेज निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ वेद प्रकाश, रणवीर सिंह, डॉ इंदु चौहान, भुवनेश सिंह, सोमेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठा.नरेंद्र चौहान ने संचालन ठाकुर सुनील कुमार एवं तिलक राज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply