हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन, छात्रों ने किए रंगारंग कार्यक्रम

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। जिसमें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति की। विकास भारतीय जूनियर हाई स्कूल सैंद्ववार में आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिया रानी महिला थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक युवाओ को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। नारी के बिना मानव जीवन अधूरा है। नारी शक्ति का मुख्य आधार है। यदि पूरे परिवार में प्रेम सद्भाव एवं बेहतर तालमेल हो तो महिलाओं का शोषण नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि महिला उत्पीड़न को रोकने का दायित्व परिवार एवं समाज का है ना कि पुलिस का। उन्होंने महिला सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 181, 112, 1098 की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी। कार्यक्रम को अवनीश भटनागर, अमित त्यागी, नीलमणि शर्मा, पूनम विश्नोई, देवांश स्वरूप सिंघा, प्रेमपाल सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। छात्रों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं भाषणों की सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। छात्र भास्कर कुमार को बेस्ट ग्रुप लीडर अवार्ड एवं शोएब अहमद को बेस्ट वोलिनिटयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मदन पाल सिंह, हरपाल सिंह, हंसराज, सत्यवीर सिंह, अमित सिंघल, पुनीत कुमार, हिमांशु तोमर, शशि बाला शर्मा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन महेंद्र सिंह त्यागी ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply