जनपद बिजनौर अंतर्गत बढ़ापुर क्षेत्र और अफजलगढ़ क्षेत्र में 1हजार लीटर शराब व 10हजार लीटर लाहन तथा शराब बनाने के उपकरण हुए बरामद

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

बिजनौर पुलिस व उत्तराखंड पुलिस ने आज अवैध शराब का निष्कर्षण करने वाले माफियाओं के खिलाफ भयंकर अभियान चलाया जिसमें 1हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई।जबकि 10 हजार लीटर लाहन को नष्ट किया गया। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उत्तराखंड बिजनौर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। जबकि अन्य अभियुक्त फरार है। बढ़ापुर थाना क्षेत्र व अफजलगढ़ छेत्र के घने जंगल में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब की तस्करी की जाती है।विधानसभा चुनाव को लेकर बिजनौर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। बिजनौर पुलिस ने आज बड़ा एक्शन लेते हुए उत्तराखंड पुलिस व बिजनौर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अफजलगढ़ व बढ़ापुर थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमार कार्यवाही की जिसमें रामगंगा नदी के किनारे कच्ची शराब का निष्कर्षण किया जा रहा था। जिसमें पुलिस फोर्स ने छापा मारकर कामयाबी हासिल की और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। और अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार शराब माफिया के पास से 1 हजार लीटर शराब व 10 हजार लीटर लहान तथा शराब बनाने के तमाम उपकरण बरामद की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply