राजपुर परसू निवासी राशन डीलर चंद्रपाल ने पूर्ति निरीक्षक पर 1लाख रूपये रिश्वत लेने का लगाया आरोप

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

चांदपुर तहसील में राशन डीलर द्वारा पूर्ति निरीक्षक विनीत कुमार पर एक लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। राशन डीलर ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है।
चांदपुर क्षेत्र के गांव राजपुर परसु निवासी राशन डीलर चंद्रपाल ने बताया कि उसकी राशन की दुकान को कैलाश चंद की दुकान से अटैच किया गया था।जिसमें कुछ राशन वितरण होने से बच गया था तभी पूर्ति निरीक्षक चांदपुर विनीत कुमार ने पीड़ित राशन डीलर चंद्रपाल से बचे हुए राशन के नाम पर एक लाख रुपये की रकम हड़प ली और बाद में विभागीय नोटिस जारी करा दिया। राशन डीलर चंद्रपाल ने बताया कि विभाग से उसके पास रिकवरी का नोटिस आया है राशन डीलर के पास खाने के भी लाले पड़ रहे हैं।उधार मांग कर पूर्ति निरीक्षक को दी गई एक लाख की रकम भी वापस नहीं हुई फिलहाल राशन डीलर दर-दर की ठोकरें खाता फिर रहा है।और एसडीएम से शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि सालों से चांदपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत राशन की कालाबाजारी उजागर हो रही है। लेकिन भ्रष्टाचारी पूर्ति निरीक्षक विनित कुमार पर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।चर्चा है कि बिजनौर प्रशासन ऐसे भ्रष्टाचारी पूर्ति निरीक्षक पर क्या कार्रवाई करता है।
————————————————–

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply