नहटौर विधानसभा से पूर्व सांसद मुंशी रामपाल सिंह को मिला रालोद का आशीर्वाद

0



चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

बिजनौर:-नहटौर विधानसभा सीट रालोद की रिजर्व सीट है जिस पर समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता टिकट मांग रहे थे।रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने नहटौर सीट से मुंशी रामपाल को पहले ही आश्वासन दे दिया था। मुंशी रामपाल ने बताया कि मुझ पर विश्वास जताते हुए पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी ने आश्वासन दिया था कि आप अपनी तैयारी करें मुंशी रामपाल पिछले 2 माह से चुनाव की तैयारी में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।जिसका परिणाम उन्हें टिकट के रूप में मिला समाजवादी के बड़े नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन रालोद के पाले में सीट आते ही मुंशी रामपाल के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।मुंशी रामपाल के समर्थक में अपने नेता के नाम की घोषणा के बाद जश्न का माहौल है।
वहीँ टिकट की घोषणा के बाद सपा-रालोद गठबंधन से प्रत्याशी मुंशी रामपाल ने कहा कि समाजवादी व रालोद की स्थानीय टीम रणनीति के तहत आम जनता तक पहुँचेगी और नहटौर विधानसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हांसिल करेगी,उन्होंने कहा कि मुझे गठबंधन से टिकट दिया जाना सपा व रालोद के हर एक स्थानीय कार्यकर्ता का सम्मान है।सब मेरे अपने हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे लोगो का पूरा समर्थन प्राप्त होगा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply