फहद यजदानी हाथी छोड़कर साइकिल पर हुए सवार-बढ़ापुर से बनाये जा सकते है सपा प्रत्याशी

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

अफजलगढ़:- बहुजन समाज पार्टी के 2017 में रहे प्रत्याशी मोहम्मद फहद यजदानी बसपा छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए हैं। काफी समय से चली आ रही अटकले आज समाप्त हो गई हैं। मो, फहद यजदानी ने अखिलेश से मुलाकात कर सपा ज्वाइन कर ली है। बता दें कि यजदानी बहुजन समाज पार्टी के काफी लंबे समय से जुड़े रहे लेकिन उनका बढ़ापुर विधान सभा से टिकट ना होना ही हाथी छोड़कर साईकिल पर सवार होने का कारण बना अब बढ़ापुर विधानसभा से तीनों ही बड़े कद्दावर नेता मैदान में होने जा रहे हैं शायद जिसमे फहद यजदानी को समाजवादी पार्टी से बढ़ापुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बना सकती है। यदि यजदानी सपा के प्रत्याशी घोषित किए गए तो बढ़ापुर विधान सभा में तीन बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे जिसमें वर्तमान भाजपा के विधायक सुशांत सिंह व बसपा से मोहम्मद गाजी और सपा से यदि टिकट होता है तो फहद यजदानी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply