लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों ने विशेष शिविर के तीसरे दिन को नेताजी सुभाष चंद्र बोस और कोविड-19 जागरूकता दिवस के रुप में मनाया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों ने सोमवार को अपने विशेष शिविर के तीसरे दिन को नेताजी सुभाष चंद्र बोस और कोविड-19 जागरूकता दिवस के रुप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवकों व सेविकाओं के द्वारा लक्ष्य गीत गाकर प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने दोनों इकाइयों के शिविर स्थल पहुंचकर सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर छात्र-छात्राओं को नेताजी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। स्वयं सेवकों सेविकाओं को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए, मास्क का प्रयोग करना, हाथों को बार-बार धोना,  बार-बार सैनिटाइज करते रहना, अपने खाने में पौष्टिक आहार लेना, हल्की बीमारी होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कोविड वेक्सीन लगवाने का भी आह्वान किया। एवं वैक्सीन लगाने के लिए 15 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ पीयूष तोमर ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर स्वयं सेवकों सेविकाओं को कोविड-19 के प्रति विस्तृत जानकारी एवं बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया। इसके उपरांत प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत तोमर तथा द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सत्यवीर सिंह के संचालन में गांव में घर-घर जाकर मास्क वितरित किए। महामारी के प्रति गांव वासियों को जागरूक किया। तथा 15वर्ष  के ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कुलवेंदर सिंह, श्रीमती शिखा रानी, श्रीमती प्रीति, श्रीमती अनुपा, प्रमोद कुमार, करतार सिंह, दयानंद सिंह, आदि का विशेष सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply