बिजनौर में विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशियों द्वारा कराया जा रहा है नामांकन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

medium wp-image-8583″ />

बिजनौर में विधानसभा चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी को लेकर आज नहटौर विधानसभा से घोषित भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार ने आज अपना नॉमिनेशन कराया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप और उनके दर्जनों समर्थकों ने पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त देखकर बिजनौर के लिए रवानगी की।
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी गलियारों में रौनक बढ़ गई है। साथ ही बिजनौर में नॉमिनेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक सभी प्रत्याशी अपनी नॉमिनेशन प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।जहां आज नहटौर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नॉमिनेशन कराने पहुंचे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और घर से शुभ मुहरत लेकर विधायक ओम कुमार अपना नॉमिनेशन कराने पहुंचे इस मौके पर विधायक कुमार ने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया जताते हुए बंपर वोटों से जीत दर्ज करने का दावा किया है। नहटौर विधानसभा में गठबंधन के आरएलडी प्रत्याशी मुंशी रामपाल व नहटौर विधायक भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के बीच भारी टक्कर देखने को मिलेगी। वही गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी ने भी अपनी नामजद की कराई। नगीना से भाजपा प्रत्याशी यशवंत सिंह ने भी कराया अपना नामांकन। कपिल गुज्जर सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी ने भी अपना कराया नामांकन।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply