गन्ने के ओवरलोड ट्रक को बचाने के चक्कर में डंपर सड़क के किनारे पलटा

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद से चिड़ियापुर कोटा वाली नदी को जाते हुए डंपर बिजोरी के चौराहे रानीपुर मोड़ से पहले एक डम्पर गन्ने के ओवरलोड ट्रक को बचाने की वजह से गड्ढे में जा गिरा। अक्सर यहां पर इस रोड पर दोनों तरफ गहरे खेत होने की वजह से एक्सीडेंट या हादसे होते रहते हैं। अब से करीब 2 साल पहले भी यहां पर एक बस यात्रियों से भरी हुई काफी गहराई होने की वजह से गिर गई थी। जिसमें काफी लोग मर गए थे। वह बस बाहर की यात्रियों की तीर्थ यात्रा पर से लौट रहे की थी। और काफी मशक्कत के बाद उस बस को निकाला गया था। और अधिकांश इस रोड पर से खनन के डंपर व गन्ने की ट्राली या ट्रक गुजरते रहते हैं और नहर के नजदीक होने की वजह से वहां पर निकलने का रास्ता कम चौड़ाई होने की वजह से यात्रियों को आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि वह खाली था और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन सवाल यह उठता है कि यह ओवरलोडिंग गन्ने की ट्राली पर क्यों नहीं प्रशासन ध्यान देता जो चलने वाले वाहनों व सड़क पर गुजरने वाले सभी लोगो कीजान को खतरा बना रहता है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply