चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
बिजनौर के जलीलपुर चौकी क्षेत्र में आगामी सामान्य निर्वाचन विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत SSI श्रीपाल सिंह ने पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ निकाला पैदल मार्च। दरअसल पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर इलाके का है जहां आज थाना कोतवाली एस एस आई श्रीपाल सिंह के नेतृत्व में एक पैदल मार्च निकाला गया यह पैदल मार्च एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत सामान्य निर्वाचन विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जलीलपुर चौकी से ग्राम रवाना,ग्राम खानपुर कमालपुर,सुल्तानपुर,अचदेव, दतियाना सहित कई गांव में निकाला गया। पैदल मार्च में गुंडा तत्वों और असामाजिक तत्व को चेतावनी दी गई कि अगर चुनाव के दौरान कोई गुस्ताखी करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पैदल मार्च में एसएसआई श्रीपाल सिंह, चौकी प्रभारी जलीलपुर, थाना चांदपुर पुलिस फोर्स सहित पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे।