लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयो ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयं सेवकों सेविकाओं के द्वारा लक्ष्य गीत गाकर प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने दोनों इकाइयों के शिविर स्थल पहुंचकर स्वयं सेवकों सेविकाओं को उत्तर प्रदेश स्थापना के संबंध में विस्तार पूर्वक अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बताया कि 24 जनवरी को बालिका दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 24 जनवरी को इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसलिए भारत में 24 जनवरी को महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में चुना गया। वर्तमान समय में भी सरकार द्वारा बेटियों को महिलाओं को सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। तथा स्वयंसेवकों को आपातकालीन नंबर 1090, 181, 112, 1098 आदि की जानकारी दी गई। इसके उपरांत प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत तोमर तथा द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सत्यवीर सिंह के संचालन में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वयं सेवकों सेविकाओं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे जागरूकता नारे लिखी तख्तियां लेकर नारे बोलते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में कामेंदर सिंह, संजय कुमार, श्रीमती अनुपा, श्रीमती प्रीति, श्रीमती शिखा, सुरेंद्र सिंह, कुलवेंदर सिंह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य चिकारा पब्लिक इंटर कॉलेज लदुपुरा रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply