लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की दोनों इकाइयों ने विशेष शिविर के सातवें दिन को पर्यावरण संरक्षण दिवस एवं समापन समारोह के रूप में मनाया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने विशेष शिविर के सातवें दिन को पर्यावरण संरक्षण दिवस एवं समापन समारोह के रूप में मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरवीर तोमर ने दोनों इकाइयों के शिविर स्थल पर पहुंचकर स्वयंसेवकों में सेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज के युग में पर्यावरण बहुत ही दूषित हो चुका है जिस कारण कैंसर दमा जैसी अन्य घातक जानलेवा बीमारियां नौजवान बच्चों महिलाओं को अपनी चपेट में ले रही हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण रोकने में वृक्षों का सबसे बड़ा योगदान है। पौधे कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित कर हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए सभी से आवाहन किया गया कि हम सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा वृक्षारोपण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करते रहना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती शिखा रानी प्रवक्ता रसायन विज्ञान ने भी स्वयं सेवकों सेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण विषय पर विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई प्रशांत कुमार तोमर तथा कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई सत्यवीर सिंह ने अपनी इकाइयों में पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखें तथा दोनों इकाइयों ने अपने अपने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। तथा गांव में पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। समापन समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक एवं जागरूकता संबंधी नाटक का मंचन एवं गीत आदि प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कुलवेंदर सिंह, श्रीमती रूबी तोमर,श्रीमती शिखा, श्रीमती अनूपा , श्रीमती प्रीति रानी, मनोज कुमार, राहुल कुमार, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply