यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने की कम्युनिस्ट पार्टी ने उठाई मांग

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के तत्वाधान व कामरेड इसरार अली नगर मंत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा  ब्लॉक परिसर में पहुंच कर नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति
के संबंधित एडीओ पंचायत स्योहारा को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया किया गया कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्र-छात्राओं को तुरंत सकुशल भारत वापस लाया जाए। तथा उनके पढ़ने का इंतजाम भारत ही में सम्मान पूर्वक व निशुल्क किया जाए। आवारा छुटे पशुओं से खेती बर्बाद हो रही है इन आवारा पशुओं से खेती को बचाया जाए तथा आपसी भाईचारे को कायम किया और लगातार पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्द किए जा रहे हैं तथा बुद्धिजीवियों पर हो रहे झूठे मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से .इंद्र कुमार शर्मा, मोहम्मद यासीन, खलील अहमद, आबिद आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply