भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने किसानों की अनेक गंभीर समस्याओं का समाधान न होने से शुब्द्ध होकर तहसील नजीबाबाद में उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने किसानों की अनेक गंभीर समस्याओं का समाधान न होने से शुब्द्ध होकर तहसील नजीबाबाद में उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरनारत भाकियू नेताओ के आक्रोश को भांपते हुए सम्बन्धित विभाग अधिकारी धरना शुरू होते ही पंचायत स्थल पर आने शुरु हो गए। परंतु सीनियर अधिकारियों के पंचायत में न पहुंचने से किसानों का आक्रोश और अधिक बढ़ गया और पंचायत में पहुंचे अधिकारियों को भाकियू पदाधिकारियों ने अपने बीच बंधक बनाते हुए सीनियर अधिकारियों के आने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलाने की घोषणा कर दी।
बृहस्पतिवार को भाकियू के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, प्रदेश महासचिव रामौतार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, जिला महासचिव नरदेव सिंह, जिला संरक्षक मास्टर विजयपाल, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कुमार आदि के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने किसानों की अनेक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अपने पूर्व निर्धारित दिए ज्ञापन के अनुसार सुबह से ही तहसील नजीबाबाद में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
जिला संरक्षक महेंद्र सिंह प्रधान की अध्यक्षता व पूर्व ब्लॉक महासचिव अवनीश कुमार के संचालन में आयोजित भाकियू के धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर ने कहा कि बिजली विभाग में विद्युत अधिकारीयों ने विधुत चेकिंग के नाम पर खुलेआम किसान व आमजन को लूटने का धंधा चला रक्खा है। भाकियू नेता बाबूराम तोमर ने एनएच 74 के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से 4 माह पहले बने हाईवे में दरार पड़ने से हाईवे फटा पड़ा है पर प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ ने कहां कि खनन के ओवर लोड डंपर व अन्य भारी वाहनों के चलने से बिजनौर – नजीबाबाद से कोटद्वार तक सड़क में इतने गहरे गहरे गड्डे हो गए की गड्ढों में हाईवे बन गया है। जिससे किसानों के साथ आमजन का चलना दुर्भर हो गया हैं। आए दिन किसानों के गन्ने की ट्राली पलट जाती है।
आवारा व जंगली जानवरों ने किसानों के खेतों में खड़ी फसल तबाह कर दी परंतु जंगली जानवरों को पकड़ने में प्रशाशन नाकाम हैं
जंगली व आवारा जानवरों ने किसानो की गेहूं और सरसों आदि के फसल को तबाह कर दिया उन्होंने जंगल के बॉर्डर पर स्थाई तार बाड़ या स्थाई बाउंड्री वॉल बनाने की मांग करते हुए किसानों की तबाह की गई फसल का शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह ने प्राइवेट टैक्सियों के मालिकों द्वारा किसान सहित आमजन के साथ किराए में लूट मचाने मुद्दा उठाते हुए रेट लिस्ट यूनियन कार्यालय पर लगाने के बाद ही टैक्सी चलाए जाने की मांग करते हुए कहां कि नजीबाबाद से चंदक तक केवल 27 किमी दूरी के टैक्सी वाले 50 रुपए किराया ले रहे हैं समाचार लिखे जाने तक पंचायत जारी थी।
धरना देने वालों में प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, जिला संरक्षक महेंद्र सिंह प्रधान, मास्टर विजयपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह, जिला महासचिव नरदेव सिंह, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, युवा जिला महासचिव ललित तेलीपुरिया, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह, हुकम सिंह, देवदत्त शर्मा, रोहित राणा, नीटू चौधरी, सुमित कुमार, सन्नी चौधरी, पुनीत कुमार, सोनू चौधरी, अभिषेक चांगियांन, बीरेश राणा, रमेश शेखावत, परवेज़ पाशी, मुकेश कुमार, देवेंद्र कौशिक, रामौतार चौहान, अजय बालियान, डॉक्टर विजय चौधरी, बंटी भाई,अनुज चौधरी, अनिल पंवार, देवेश चौधरी, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार जसपाल सिंह, बाबूराम तालान, सरदार सोनू सिंह, अर्जेंद्र सिंह, सुनील कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजीव चौहान,आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply