यूक्रेन से कई छात्र सकुशल अपने वतन लौटे परिवार में देखा गया खुशी का माहौल

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा :- स्योहारा क्षेत्र के नगर सहसपुर निवासी दो मेडीकल छात्र यूक्रेन के शहर विनिस्तिया में  विनिस्तिया मेडीकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गये थे ।मगर उन्हें नहीं मालूम था कि पहले ही सेमेस्टर के बाद उन्हें वापस अपने घर लौटना पड़ेगा। जिंदगी और मौत के बीच बहुत कम फासला देखने के बाद एक छात्र अफान तो वापस आ गया जबकि दूसरा छात्र यासर अभी भी अपने वतन लौटने के लिए रोमानिया में एयर इंडिया प्लेन की इंतजार कर रहा है। सहसपुर के मोहल्ला मोलवियान निवासी मोहम्मद यासर के पिता मोहम्मद यासीन बताते हैं कि  मंगलवार को ही उनके पुत्र यासर ने बताया कि यूक्रेन के हालात बद से बदतर हो रहे हैं | जब रूस ने जेट फायरिंग करनी शुरू कर दी तो 26 फरवरी को वह रेलवे स्टेशन गया मगर ट्रेन में जगह न मिलने पर वापस अपने कैम्पस में पहुंचा। अगले दिन बस द्वारा बॉर्डर के लिए चले तो पांच किमी पहले ही उतार दिया गया। सैनिकों द्वारा बदसलूकी की गई खाने पीने का सामान भी चोरी हो गया। 31 घंटे भूखे प्यासे बॉर्डर पर खड़े रहे जब जाकर रोमानिया सेल्टर में पहुँचाया गया जहाँ अब वतन वापसी के लिए एयर इंडिया प्लेन का इंतजार किया जा रहा है। पापा मेरी फ़िक्र मत करना ۔۔मेडीकल छात्र मोहम्मद यासर ने फोन कर अपने परिवार का होंसला बढ़ाते हुए कहा कि मेरी फ़िक्र मत करना अब वह रोमानिया सेल्टर में सुरक्षित है और खाने पीने की भी कोई परेशानी नहीं है।किसी भी समय एयर इण्डिया के विमान से वापसी की उम्मीद है।
वहीँ सहसपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी मेडीकल छात्र अफान पुत्र महबूब मंगलवार की रात दिल्ली बटला हाउस स्थित अपनी बहन के घर सुरक्षित पहूँच गया है।मोहम्मद अफान ने बताया कि रोमानिया से भारत सरकार के विमान से मुंबई होते हुए दिल्ली पहुँच गया है। मोहम्मद अफान ने बताया कि युद्ध की आशंका को देखते हुए उसने 25 फरवरी का भारत वापसी का टिकट करा लिया था। मगर 24 फरवरी को हुए युद्ध के बाद उसका टिकट कैंसिल हो गया। यूक्रेन के हालत बेहद ख़राब हो गये हैं। खाने पीने की कमी के चलते लोग भूखे मर रहे है। गंदगी में रहने को मजबूर हो रहे है।मौत को बहुत नजदीक से देखा हैं।बीते क्षण याद आते हैं तो रोंगटे खड़े हो रहे हैं। वहीं क्षेत्र के रवाना शिकारपुर निवासी तथा रवाना शिकारपुर निवासी एहतशाम पुत्र रियासत कल सुबह अपने घर सकुशल पहुच गया है। मोहम्मद यासर पुत्र यासीन भी यूक्रेन से रोमानिया पहुच गया है। वहां से जल्द ही अपने देश लौट आयेगा। दोनों छात्रों के स्वदेश लौटने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है।जबकि तीसरे छात्र के परिजनों में चिंता का माहौल बना हुआ है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply