एक कुशल चिकित्सक ही नही बल्कि एक नेक हस्ती भी थे स्योहारा निवासी डॉ नपेंद्र कुमार वर्मा

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:- यूं तो हर रोज़ कई लोग दुनिया से अलविदा कहते हैं पर उन सब में कुछ ही ऐसे नेक इंसान होते हैं। जिनकी शख्शियत की छाप और यादें जीवन मे सदा बनी रहती हैं। ऐसी ही एक नेक हस्ती थे डॉ नपेंद्र कुमार वर्मा जिनका निधन 06मार्च 2019 को  84 वर्ष की आयु में हुआ था पर आज उनके निधन के 3 वर्ष बाद भी उनकी यादे उनकी नेकियाँ लोगो के दिल और दिमाग मे बसी हुई हैं क्योंकि नगर को सस्ती सुलभ और लाभकारी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले डॉ नपेंद्र कुमार वर्मा न सिर्फ एक कुशल चिकित्सक थे। बल्कि इंसानियत का पैगाम देने वाले एक नेक दिल इंसान भी थे ,उनका मकसद सिर्फ मरीज़ों को शिफा देना था बदले में उनको पैसे या फीस का कोई लोभ न होकर बस अपने मरीज़ों के प्रति सहानभूति और उनकी सेवा का जज़्बा ही उनके मन मे था,और यही इंसानियत का पाठ और समाजसेवा का जज़्बा उन्होंने अपनी संतानों को भी विरासत में दिया। जिसको आज भी उनके पुत्र और जाने माने समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ज़िंदा रखें हैं। अपने पिता को अपना मार्गदर्शक  बताते हुए डॉ मनोज कुमार वर्मा ने इस मौके पर कहा कि उनके पिता की खास नसीहत थी कि वो डॉक्टर की डिग्री लेकर अपने शहर को ही अपनी सेवा दें। जिसको पूरा करने का वो प्रयास आज भी कर रहे हैं, अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि वो आज भी परिवार के हर सदस्य के दिलो में जीवन मे और संस्कारों में पहले की तरह शामिल हैं। लेकिन फिर भी उनकी कमी को कोई भी खुशी या उपलब्धि पूरा नही कर सकती।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply