स्योहारा निवासी रज़िया उमर बिहार में कर रही हैं बिजनोर का नाम रोशन

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:- नगर निवासी रज़िया उमर ने बहुत छोटी उम्र में अपनी काबिलियत के बलबूते पर आज एक बड़ा मुकाम एनजीओ के साथ जुड़कर व समाजसेवा के तहत हासिल कर लिया है।
पोस्ट ग्रेजुएशन प्राप्त करने के बावजूद रज़िया उमर ने एमएसडब्ल्यू किया और समाजसेवा का जज़्बा लेकर पहुंच गईं बिहार के ज़िला खगड़िया जहां पिरामल फाउंडेशन से जुड़कर आज रज़िया ने नीति आयोग ,पिरामल संस्था व अन्य संस्थाओं ,प्रशासन एवं सरकार के बीच समन्वय बनाने का काम कर रही हैं।
अपनी इस उपलब्धि पर बात करते हुए रज़िया उमर ने कहा कि बचपन से ही उनको समाजसेवा करने का शोक था और उसी को पूरा करने के उद्देश्य से उन्होने पढ़ाई पूरी करने के बाद एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्कर) का कोर्स किया। और अपने सपने को साकार करने के लिए निकल पड़ी और आज सबकी दुआओ और सहयोग से वो पूरी लगन से अपने सपने को पूरा करने में लगी हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply