हलदौर थाना क्षेत्र के गांव पैजनिया निवासी एमबीबीएस छात्र कार्तिक त्यागी के यूक्रेन से घर लौटने पर माता-पिता की खुशी का न रहा ठिकाना

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

हल्दौर:- थाना क्षेत्र के गांव  पैजनिया निवासी एमबीबीएस का छात्र कार्तिक त्यागी यूक्रेन से भारतीय विमान द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो उसके माता पिता की खुशी का ठिकाना न रहा। छात्र ने यूक्रेन मे आपबीती दासता अपने स्वजनों को सुनाई। थाना क्षेत्र के गांव पैजनिया निवासी डॉ पवनीश त्यागी का पुत्र कार्तिक त्यागी यूक्रेन में डीनी प्रो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी मे एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई करने के लिए अपने घर से करीब पाॅच माह पूर्व  गया हुआ था। वह पश्चिमी यूक्रेन के डेनी प्रो शहर में स्थित उक्त यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंसा हुआ था। कार्तिक त्यागी के यूक्रेन में फसने के दौरान उसके स्वजन बेहद चिंतित थे।  उक्त दंपति अपने पुत्र के यूक्रेन से शीघ्र सुरक्षित वापसी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर कई दिनों से डेरा डाले हुए थे। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कार्तिक त्यागी भारतीय वायुयान से यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट सुरक्षित पहुंचा तो उसके पिता डॉ पवनीश त्यागी और माता राजकुमारी त्यागी अपने पुत्र की पूर्ण रूप से सुरक्षित वतन वापसी को लेकर खुशी से झूम उठे।  कार्तिक त्यागी ने अपने माता-पिता को बताया कि यूक्रेन में उसके हॉस्टल से करीब 3 किलोमीटर दूर मिसाइल दागी गई थी । इससे उसके साथ हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्र तेज धमाके की आवाज सुनकर बुरी तरह सहम गए थे। भारतीय एंबेसी की मदद से उक्त छात्र कई दिनों से रोमानिया बॉर्डर पर बने हुए शेल्टर हाउस में ठहरा हुआ था। रोमानिया और यूके एनजीओ ने रोमानिया बॉर्डर पर शेल्टर हाउस में ठहरे छात्र छात्राओं को खानपान सामग्री और ठहरने की व्यवस्था कराई थी। छात्र ने शेल्टर हाउस में कई दिन बिस्किट और सूक्ष्म जलपान कर गुजारे। इसके बाद रोमानिया एयरपोर्ट से भारतीय विमान द्वारा कार्तिक त्यागी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। छात्र द्वारा यूक्रेन में कई हमलों की दास्तान सुनकर उसके माता-पिता भी सहम उठे। छात्र को दिल्ली से कल शाम   उसके गांव  पैजनियाँ ले आये सही सलामत वापस लोटकर अपने मुल्क आये कार्तिक त्यागी को देखने और मिलने वालों का आना जाना सवेरे से ही शुरू हो गया। जिसे उसके आने की खबर मिलती रही वो कार्तिक से मिलने दौड़ पड़े।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply