बंदरों के आतंक से बचाव के लिए अरुण कुमार वर्मा ने नगर पालिका से की मांगबंदरों के आतंक से बचाव के लिए अरुण कुमार वर्मा ने नगर पालिका से की मांग

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा नगर में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। इसको लेकर व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने नगर पालिका से मांग करते हुए कहा है कि नगर पालिका द्वारा नगर वासियों को बंदरों के आतंक से बचाया जाए। अरुण कुमार वर्मा ने कहा है कि कुछ माह से नगर में लगातार बंदर बढ़ते जा रहे हैं। जिससे नगर के लोगों पर बंदर जानलेवा हमला भी कर रहे हैं। जिससे कुछ लोग गंभीर घायल भी हुए हैं। और छतों पर कपड़े सुखाना ही मुश्किल हो गया है। बंदर कपडे उठाकर ले जाते हैं और मासूम बच्चों को खेलते वक्त उन पर हमला कर रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष व ईओ इस ओर गंभीरता से ध्यान दें जिससे नगर वासियों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। अरुण कुमार वर्मा ने नगरपालिका को सलाह देते हुए कहा है कि नगरपालिका या तो वन विभाग द्वारा बंदरों को पकडा जाए या फिर कुछ लंगूर मंगा कर उनकी मदद से बंदरों को भगाने का प्रयास करें। अरुण कुमार वर्मा द्वारा कहा गया है कि नगर में बन्दरो की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस समस्या का नगर पालिका द्वारा जल्दी ही निस्तारण किया जाए। जिससे नागरिक अपने सामान के साथ-साथ अपने छोटे मासूम बच्चों को इन बंदरों के आतंक से बचा सके

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply