ग्राम मदारीपुर में धरा फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

बिजनौर:-धरा फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण अभियान चलाकर विभिन्न प्रजातियों के एक सौ एक पेड़ रोपे गए। और अन्य लोगों से भी पृथ्वी की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की। धरा फाउंडेशन की ओर से रविवार को चांदपुर क्षेत्र के ग्राम मंदारीपुर में वृक्षारोपण किया गया। यह वृक्षारोपण मदारीपुर के होनहार निखिल गौर की स्मृति में किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते अनगिनत जाने गई है, इनमें परिवार का इकलौता सहारा निखिल भी शामिल थे। ना जाने कितने ऐसे लोग थे जो आर्थिक रूप से बहुत मजबूत थे लेकिन जेब में रुपए होने के बावजूद ऑक्सीजन ना मिलने के कारण अपनी अथवा अपनों की जान नहीं बचा सके। इसका कारण सिर्फ और सिर्फ ऑक्सीजन की कमी थी। बढ़ती आबादी के कारण वन क्षेत्र सीमित होते जा रहे हैं। लगातार पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं और नए लगाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस कारण पूरी पृथ्वी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। धरा फाउंडेशन के सदस्यों ने अपील की कि पृथ्वी की रक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। यह वृक्ष चाहे किसी सुख के अवसर पर करे अथवा दुख के मौके पर, लेकिन करें जरूर। इस अवसर सौरभ शर्मा, नरोत्तम शर्मा, अंकुर शर्मा, विनीत कुमार, गौरव शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, रघुनंदन प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply