मदरसा तजविदुल कुरआन आलिया में सालाना इम्तेहान मुक़म्मल होने पर खुसूसी प्रोग्राम का हुआ आगाज़।

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-
इल्म हासिल करो जिसका हासिल करना दिनी व दुनियावी ऐतबार से हर सख्स पर लाजिम है। इल्म जो इंसान को ज़हालत के अँधेरे से निकाल उजाले की दुनिया में ले जाता है व इंसान को इंसान बनाता है। इल्म को हासिल करने के लिए स्कूलों, मठो, मदरसों व और भी कई तरह के इदारे बनाकर लोग अपने बच्चों को इल्म हासिल करने उनमे भेजते है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए पुरे साल तालीम हासिल करने वाले बच्चों के हर साल इम्तेहान होते है इम्तेहान में कामयाब होने वाले बच्चे अपने मोजुदा दर्जे से निकल कर आगे की तालीम हासिल करने के लिए अगले दर्जे में जगह पाते है। बारहाल तालीम हासिल करने के इसी सिलसिले के तहत इस्लामिक कलेंडर के शाबान महीने में मदरसो में तालीम हासिल करने वाले बच्चों के भी सालाना इम्तेहानात का दौर सुरु हो जाता है जिसमे हाफ़िज कारी मोलवी व मुफ़्ती की तालीम हासिल करने वाले बच्चों के इम्तेहान लिए जाते है व सनद देने के साथ साथ सर पर पगड़ी बाँध उन बच्चों की दस्तारबंदी भी की जाती है। इंतेहानात के इसी सिलसिले के तहत नगर की मियाँ वाली मस्जिद के करीबी मदरसे मदरसा तजविदुल कुरआन आलिया में दीनी व दुनियावी तालीम हासिल करने वाले बच्चों में हिफ़्ज़ की तालीम हासिल करने वाले 14 व नाजरा के 36 बच्चों के मौलाना कासिम ने मोलवियत के बच्चों के मुफ़्ती अब्दुल गफूर अहमद व मुफ़्ती अक़ील और मदरसे में दुनियावी तालीम हासिल करने वाले बच्चों में अग्रेजी की तालीम हासिल करने वाले बच्चों के इम्तेहान मास्टर रईस अहमद ने लिया। मदरसे में हुए इस खुसूसी प्रोग्राम में सम्भल से तश्रीफ लाये शेखुल हदीस मुफ़्ती अब्दुल गफूर सम्भली ने महमान ए खुसूसी की ज़िम्मेदारी को सम्भाला। साथ ही शहर इमाम स्योहारा मौलाना मुहम्मद क़ामिल, माहिर स्योहारवी, कारी हारून, मौलाना इम्तियाज़ क़ासमी, मुफ़्ती अक़ील स्योहारवी, सूफी साहिद, के अलावा मदरसा मोहतमिम मुहम्मद इब्राहिम अंसारी, मौलाना सुजाउद्दीन, मुफ़्ती नदीम, मुफ़्ती कफ़ील, मुफ़्ती मुक़ीम उर्रहमान, मुफ़्ती फुरकान, कारी मुहम्मद अहमद, के अलावा मास्टर सरफ़राज, मास्टर सरताज़, मास्टर नफ़ीस, मास्टर रईस, मास्टर अब्दुल रहमान, हाफ़िज मोईनुद्दीन, सलीम अहमद अंसारी, हाफ़िज मुहम्मद अहमद, की मौजूदगी रही।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply