नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा में सामाजिक बुराइयों के खात्मे हेतु कबीला ए कुरैश रोजा इज्जतमा मुनाकिद किया गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुर में सामाजिक बुराइयों के खातमें के लिए कबीला ऐ कुरेश एक रोजा इजतेमा मुनाकिद किया गया। जिसमें जिला बिजनौर के कुरेश बिरादरी के ओलमा इकराम व तमाम कुरेश बिरादरी के जिम्मेदार हजरात मौजूद रहे। ऑलमाय इकराम ने बिरादरी में रस्मो रिवाज के नाम पर फिजूलखर्ची व तमाम रस्म जो के समाज के लोगों ने जबरन अपने ऊपर फर्ज समझकर उनको मानते हैं और बुराइयों को बुराई ना समझ कर उन रसूमात में फंसे हुए हैं। शादी विवाह के नाम पर मंगनी व बड़ी मंगनी के नाम पर तमाम बड़े-बड़े लेन देन वह डीजे नाच गाना ढोल नगाड़े आतिशबाजी जूता चुराई मेहंदी चूड़ी चौथी जिसके नाम पर लेनदेन करना वह शादी के मौके पर चार पहिया गाड़ी बड़े-बड़े चेक जमीन का लेन देन वगैरह और बिरादरी के अंदर बच्चों की तालीम पर भी ज्यादा जोर दिया गया है। यह भी तय हुआ इस मीटिंग के बाद हर बस्ती के लोग अपनी अपनी बस्तियों में जाकर इसकी कमेटियां बनाएं और लोगों से इन नियमों का पालन कराए और जो गरीब घर के बच्चे ऊंचे दर्जे की तालीम हासिल करना चाहते हैं उनके लिए निजाम बने और गरीब घर की बेटियां की भी शादी इसी अंदाज में हो और बड़े घर की बेटियों की शादी भी उसी अंदाज में इन बातों पर जोर दिया गया और लोगों ने हाथ उठाकर इन सरायतो को मानने का वादा किया और ओलामा इकराम को भरोसा दिलाया के बिरादरी के बनाए गए नियम हम पूरी तरह से मानेंगे और जो नहीं मानेगा उसके लिए कुछ ना कुछ इंतजाम भी किया जाएगा। यह कुरेश बिरादरी का नजीबाबाद के अंदर बड़ा इजतेमा था कुरेश बिरादरी के बड़े-बड़े जिम्मेदार इस इजलास में कुर्सी पर बैठकर सारी बातें ओलेमा इकराम से सुनते रहे और उन बातों पर अमल करने के लिए उनसे वादा करते रहे। इस मौके पर इजलास की निजामत मौलाना सलीम साहब ने की सदारत मौलाना इंतजार मजाहीरी ने की इंतजामि यां कमेटी नजीबाबाद मौलाना मोहम्मद अमजद हाफिज अब्दुल कादीर कुरेशी हाफ़िज़ शहजाद कुरेशी हाफिज मोहम्मद दानिश कुरेशी हाफिज मोहम्मद जैद कारी मोहम्मद फहीम व तमाम बिरादर कुरेश नजीबाबाद मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply