उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर हुआ विचार

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों के मूल्यांकन का बकाया दिलाने का मुद्दा उठाया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण ग्रुप की प्रदेश इकाई के तत्वाधान में एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन 14 अप्रैल को लखनऊ के जय नारायण डिग्री कॉलेज में किया गया। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों तथा सभी जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री तथा मंडल अध्यक्ष, एवं मंत्रियों ने प्रतिभाग किया। जनपद बिजनौर से जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह ने मीटिंग में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद बिजनौर में 2019-20 एवं 18-19 में शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य का पारिश्रमिक प्राप्त नहीं हुआ है। अतः शीघ्र शिक्षकों का पारिश्रमिक दिलाया जाए। गोष्ठी में शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों के रुके हुए स्थानांतरण शीघ्र कराने की मांग उठाई। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह पूर्व शिक्षक विधायक ने शिक्षकों को आश्वासन दिलाया कि पुरानी पेंशन बहाली वित्तविहीन शिक्षकों को आरटीजीएस के माध्यम से मानदेय दिलाना, कंप्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिलाने हेतु आंदोलन और तेजी से चलाया जाएगा। प्रांतीय संरक्षक एवं वर्तमान एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा को भी शीघ्र ही जारी कराया जाएगा। संगठन को मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया। राज्य परिषद की मीटिंग में जनपद के अनेक शिक्षक नेताओं ने प्रतिभाग किया। जिला मंत्री महेंद्र सिंह ने उक्त जानकारी दी। मुरादाबाद से प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर देवेंद्र सिंह ने भी प्रतिभाग किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply