नजीबाबाद क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना बैठक हुई संपन्न कई विकास कार्य को कराने के हुए प्रस्ताव पारित

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद
क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना बैठक हुई संपन्न कई विकास कार्य को कराने के हुए प्रस्ताव पारित। विकासखंड नजीबाबाद की क्षेत्र पंचायत कार्य योजना की एक बैठक विकासखंड के डबाकरा हाल में ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल की अध्यक्षता एवं एडीओ पंचायत राकेश कुमार के संचालन में संपन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों ने अपने अपने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के आवेदन पत्र सौपे। जिसमें ब्लाक प्रमुख ने आश्वासन दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक गांव में क्षेत्र पंचायत से विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत नजीबाबाद द्वारा 112 कार्यों के टेंडर कराए गए थे जिसमें से लगभग 60 कार्य पूरे हो चुके हैं। 42 गांवों में निर्माण कार्य चल रहा है इनमें मुख्य रूप से 25 सीसी रोड, 22 नाले एवं पुलिया तथा 10 खडंजे शामिल है। प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने कहा कि समस्त अधिकारी कर्मचारी अपने अपने गांव पर विशेष ध्यान दें। इस समय रोस्टर के अनुसार पंचायत घर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय लेखपाल जनता की सुविधा एवं कार्यों के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। छोटे-छोटे कार्य के लिए क्षेत्रीय जनता को नजीबाबाद न आना पड़े वहीं पंचायत घर पर ही उनकी समस्या का निदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायतों में नियुक्त पंचायत मित्र नियमित रूप से पंचायत घर पर बैठे कार्य में लापरवाही करने वाले के विरुद्ध ग्राम प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत बेझिझक लिखकर अवगत कराएं उनके विरुद्ध कार्रवाई कराने में कोई हिचक नहीं की जाएगी। इस बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग से किसी कर्मचारी के ना आने तथा पेयजल विभाग जल निगम के जेई द्वारा संतोषजनक जवाब ने दिए जाने और अपने कार्य की जानकारी होने पर इन को कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के साथ ही सदन में प्रस्ताव पारित कर दोनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजने के लिए कहा गया। डबाकरा हाल की मरम्मत का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।सभी ग्राम प्रधानों सदस्य क्षेत्र पंचायतों से अपील की गई कि वे अपने अपने गांव में सभी किसान भाइयों पशुपालकों से निवेदन करें कि वह अपने गोवंश को ना छोड़ें उनकी स्वयं देखभाल करें तथा क्षेत्र पंचायत द्वारा बनाई गई दो गौशालाओं मोहनपुर और जालपुर में प्रत्येक ग्राम प्रधान से 10 कुंटल भूसा दान स्वरूप देने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र पंचायत द्वारा एक बड़ी फागिंग मशीन खरीदने तथा ब्लॉक में एक आरो लगवाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया। इस कार्यसमिति की बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रशांत चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, मलखान सिंह, उप जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, समाज कल्याण हेमंत कुमार, सदस्य जिला पंचायत अमर सिंह, प्रशांत कुमार, मोहम्मद अली, मुजाहिद मंसूरी, सतपाल सिंह चमरोला, राकेश प्रजापति, साजिद अहमद, मुख्तार, साजिद हुसैन, जगबीर सिंह, भगत सिंह, दिलीप कुमार, विक्रम सिंह खोबे, अरविंद विश्वकर्मा, इमराना, बीना कपूर,आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply