आधारशिला स्कूल में महाराणा प्रताप एवं रविंदर नाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई

15

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

आधारशिला द स्कूल में महाराणा प्रताप एवं रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बबिता त्यागी ने महाराणा प्रताप एवं गुरु रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की। इस अवसर पर कक्षा पांच द की छात्रा साक्षी गौड़ ने महाराणा प्रताप की प्रसिद्ध कविता “चेतक पर चढ़ जिसने भाला से दुश्मन संघारे थे” का काव्य पाठ किया। वहीं कक्षा आठ ब की छात्रा नंदिनी पांडे ने अंग्रेजी भाषा के माध्यम से अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक कुलदीप शर्मा ने महाराणा प्रताप के बारे में वीर रस से ओतप्रोत अपने विचार रखे। वहीं विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी ने गुरु रवींद्रनाथ टैगोर एवं महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए अपने विचार रखे। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने भी इन दोनों महापुरुषों को नमन किया। इस विशेष प्रार्थना सभा का संचालन कक्षा आठ स की छात्रा आराध्या आर्य ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply