विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्र- छात्राओ ने किया पतंजलि फ़ूड एंड हर्बल पार्क हरिद्वार का भ्रमण

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्र- छात्राओ ने हरिद्वार में स्थित देश की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि फ़ूड एंड हर्बल पार्क का भ्रमण किया। कंपनी के मैनेजर और एच आर ने सभी छात्र- छात्राओ को पतंजलि कंपनी में बनने वाले सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी दी और स्वदेशी दवाओं के उपयोग के बारे में बताया। सभी छात्र- छात्राओ को आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से हर रोग का इलाज किया जा सकता है जिसका कोई दुष्प्रभाव भी शरीर पर नहीं होता है। छात्र- छात्राओ ने कंपनी की यूनिट में में हर्बल इंडस्ट्रीज , टेबलेट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , कैप्सूल यूनिट , कॉस्मेटिक इंडस्ट्रीज , सर्फ और शैम्पू प्रोडक्शन, एलो वेरा जूस और करेला जूस प्रोडक्शन और कंपनी के वेयर हाउस आदि का भर्मण किया। कंपनी के मैनेजर ने छात्र- छात्राओ को सम्बोधित करते हुए पतंजलि के सभी उत्पादों की जानकारी दी और कोरोना पर बनी उनकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारी देते हुए उसके उपयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव श्री अतुल चौहान ने बताया की फार्मा कंपनी का भ्रमण छात्र- छात्राओ के लिए बहुत उपयोगी रहता है और उनके उज्जवल भविष्य बनाने में उनकी सहायता करता है। कंपनी के इस भ्रमण में कॉलेज के विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ शिवेंद्र अग्रवाल और प्रवक्ता अजय सिंह, पुष्पेंद्र , मनस्वी त्यागी , दीपक , अनिकेश आदि उपस्थित रहे। छात्र- छात्राओ में परमजीत सिंह , अजमल , हमीम , मनुज, साक्षी , इशिका, राज कुमार , राजीव, नदीम कुलसूम शाहीन आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply