नजीबाबाद विधानसभा ग्राम पंचायत मुस्सेपुर में ईद के त्यौहार को शांति सद्भाव के साथ मनाने के लिए पुलिस ने की बैठक

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद:-
विधानसभा के ग्राम पंचायत मुस्सेपुर में थाना मंडावली में कार्यरत उपनिरीक्षक हल्का इंचार्ज सुभाष तोमर ने ग्राम वासियों की बैठक कर आने वाले ईद के त्यौहार को शांति सद्भाव से मनाने की अपील करते हुए ग्राम वासियों से कहा कि हमारा देश त्योहारों का देश है। इसमें हर रोज कोई न कोई त्यौहार लगा रहता है कुछ समय बाद ईद का त्यौहार आ रहा है जिसमें उन्होंने सभी ग्राम वासियों से मिलजुल कर ईद मनाने अपील की। उन्होंने दो टूक कहा कि त्योहारों पर किसी को भी शांति व्यवस्था भंग करने, कानून अपने हाथ में लेने तथा ऐसा कोई कृत्य करने की इजाजत नहीं होगी। जिससे दूसरे किसी की भावना आहत हो, क्षेत्र का शांति का माहौल खराब हो, उन्होंने गांव के सम्मानित ग्राम वासियों से अपील की कि वे गांव में शरारती तत्वों पर नजर रखें और उसकी सूचना पुलिस को दें अपने संबोधन में वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हम सब मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं हिंदुओं के त्योहारों में मुस्लिम भाई सहयोग करते हैं। और मुस्लिमों के त्यौहार में सभी हिंदू समाज के लोग सहयोग करते हैं उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि आपस में शांति से त्योहार मनाए गांव में कोई नई परंपरा की शुरुआत ना करें सभी ग्राम वासियों ने आश्वस्त किया कि हमारे गांव में ही नहीं वरन पूरे थाना क्षेत्र में शांति से ईद मनाई जाएगी। ग्राम प्रधान दिलीप कुमार बौद्ध की अध्यक्षता एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत मुजाहिद मंसूरी के संचालन में संपन्न ग्राम वासियों की इस बैठक को राजेंद्र सिंह गुर्जर, साधु राम सिंह, हाजी रफीक अहमद, यूनुस अहमद, नसीम शाह, फुरकान, फरीद अहमद, अयूब खान, साखे भाई, निसार अहमद, आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply